शिकोहाबाद। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 12 सितंबर को साहित्य, संगीत और कला को समर्पित शब्दम् संस्था ने शिकोहाबाद स्थित संस्कृति भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्था एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ शब्दम अध्यक्ष किरण बजाज ने मुंबई से भेजे अपने संदेश को पढ़ कर की गई। कार्यक्रम में जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उसमें कृपाशंकर शर्मा (शूल) शिक्षक यंग स्कॉलर्स एकेडमी शिकोहाबाद, सतीश कुमार यादव समर्थ पूर्व प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरथुआ (मैनपुरी) एवं नरेश सिंह चैहान प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर रुधैनी अरांव का सम्मान राशि, वैजयंती माला,नारियल, हरित कलश, शॉल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह में सामाजिक उत्तरदायित्व में शिक्षक की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे। संचालन अरविंद तिवारी ने किया। सम्मानित किये गये शिक्षकों का परिचय मंजर उल वासे ने दिया। इस अवसर पर उत्तम सिंह उत्तम, आरके बंसल, विनीत बसंत, आलोक अर्श, धमेन्द्र उपाध्याय, एनपी यादव, आचार्य शिव रतन सिंह, विनीत बसंत, शशी प्रभा, सत्यदेव पाण्डेय, पारूल राना, डॉ. मंजुला सिंह, कल्पना यादव, श्रद्धा श्रीवास्तव, मंजुलता दिनेश चन्द्र उपाध्याय, एमएस चैहान, प्रवीन पवार और विवेक चैहान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।