शिकोहाबाद: विधान सभा पास वाहन पर लगा कर जमा रहे रौब

-नगर में कई वाहनों पर लगे हैं विधान सभा के पास
-पुलिस एवं प्रशासन इन गाड़ियों पर नहीं कर रहा कार्यवाही

शिकोहाबाद। शहर में विधानसभा के पास वाहनों पर लगाकर प्रशासन एवं लोगों पर रौब गांठना कुछ लोगों का एक फैशन बन चुका है। शहर में कई वाहनों पर विधानसभा के पास लगाकर गाड़ियां घूम रही हैं। इन पर पुलिस एवं प्रशासन नेताओं की वजह से कार्रवाई करने से हर बार बचता नजर आ रहा है। स्थानीय तहसील एवं पुलिस ही नहीं, बल्कि जिला प्रशासन भी इन वाहनों की चेकिंग करने की जहमत नहीं उठा रहा है।

अभी कुछ माह पहले की ही बात है। जब तत्कालीन एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह शिकोहाबाद शहर में पुलिस फोर्स के साथ रूट मार्च कर रहे थे। उस दौरान एक काले रंग की कार अचानक ही पुलिस के रूटमार्च में तहसील चैराहे के समीप जा पहुंची। जिसको पुलिसकर्मी ने जब रोका टोका तो कार चालक ने पुलिस के साथ भी हददर्जे की अभद्रता कर दी थी। कार चालक की अभद्रता को देख एसपी ग्रामीण ने खुद कमान संभाली थी और शंभूनगर निवासी एक कार चालक को हिरासत में ले लिया था। उसकी कार के अंदर जब पुलिस ने चेकिंग की, तो कार के अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी दंग रह गई थी। काले रंग की कार के अंदर एक लड़की की चुनरी, सिगरेट के पैकेट एवं शराब की बोतल के साथ कुछ स्नैक्स भी रखे हुए थे।

पकड़े गए युवक से पुलिस ने जब पूछताछ की, तो उसने खुद को एक पार्टी के विधायक का भतीजा बताया था। जब मामला विधायक तक पहुंचा, तो प्रथम दृष्टया उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ लिया था। अब इसी तरह शहर में कई वाहनों पर विधानसभा पास लगाकर लोग काले रंग के वाहन लेकर शहरभर में पुलिस प्रशासन एवं लोगों पर रौब झाड़ते हुए दिखाई देते हैं। शहर में कम से कम अब तक विधानसभा पास लगाकर गाड़ियां लेकर घूमते हुए चार से पांच वाहन देखे जा चुके हैं। जिनमें न तो कोई विधायक होता है और न ही कोई उनका रिश्तेदार। पकड़े जाने पर सभी खुद को विधायक का रिश्तेदार बताते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से भी जिला प्रशासन गुरेज कर रहा है।

 

Dinesh
Dinesh

दीनेश वशिष्ठ एक अनुभवी और समर्पित पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी गहन समझ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पत्रकारिता में कई वर्षों का अनुभव अर्जित किया है। दीनेश की विशेषता उनकी गहरी शोध क्षमता और सत्य को उजागर करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है और उनके रिपोर्ट्स ने समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।

Articles: 845