शिकोहाबाद। ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री का सफर ट्रेन में ही पूरा हो गया। चलती ट्रेन में यात्री की अचानक हालत खराब हुई। कंट्रोल रूम की सूचना पर जीआरपी ने शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्री को उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
गुरुवार की रात 10 बजे अवध एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ोदरा से गोंडा जा रहे 45 वर्षीय विनोद निवासी रामपुर टांडा थाना इकोना जिला श्रावस्ती की अचानक ट्रेन में हालत बिगड़ गई। इसकी सूचना टुंडला कंट्रोल रूम ने शिकोहाबाद जीआरपी को दी। ट्रेन के स्टेशन पर रुकते ही जीआरपी ने व्यक्ति को ट्रेन से नीचे उतारा और 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर आई।
इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने मृतक को फिरोजाबाद मेडिकल कालेज भेज दिया। जीआरपी ने घटना की जानकारी मृतक के बेटा वकील पासवान को उसके मोबाइल नंबर पर देदी है। सूचना पाकर मृतक के स्वजन फिरोजाबाद के लिए रवाना हो गये हैं।