फिरोजाबाद। हिंदी दिवस के अवसर पर एस.आर.के पीजी कॉलेज में शनिवार को हिंदी दिवस कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार सीरोठिया ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है। इसे हमें संजो कर रखना चाहिए। हिंदी भाषा देश की एकता का सूत्र है, पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति का प्रचार करने का श्रेय एकमात्र हिंदी भाषा को जाता है। भाषा की जननी और साहित्य की गरिमा हिंदी भाषा जन आंदोलन की भाषा रही है।
हिंदी विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर रश्मि जैन ने हिंदी को रोजगार की भाषा बताया। डॉ उदारता भदोरिया ने शिशु जब जन्म लेता है, तो उसकी अभिव्यक्त की भाषा हिंदी होती है। अतःहिंदी सबसे सशक्त भाषा है। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के डॉ संतोष कुमार ने किया। इस अवसर पर व्योमेश यादव, पंकज भारद्वाज, सुबोध कुमार, बृजेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ नवीन कुमार लवानिया आदि उपस्थित रहे।