-क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन कर रोका, मादक पदार्थ के नाम पर की चैकिंग
शिकोहाबाद। सिरसागंज के गांव नगला मुकुंद निवासी राजेश (65) 50 हजार रुपये लेकर मैनपुरी रोड स्थित हीरो एजेंसी पर आ रहे थे। ऑटो से उतरकर वह पैदल एजेंसी की तरफ चलने लगे, तभी एक व्यक्ति ने उन्हें रोका और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता कर उससे कहा कि आपकी जेब में गांजा और चरस है। इस पर व्यक्ति ने मना किया तो उसने तलाशी के लिए कहा। तलाशी के दौरान ही वृद्ध की जेब में रखे 50 हजार रुपये की गड्डी निकाल कर रफूचक्कर हो गया। पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।
मामला थाना क्षेत्र के मैनपुरी चैराहा और हीरो एजेंसी के बीच की है। नगला मुकुदं निवासी राजेश 50 हजार रुपये लेकर बाइक खरीदने आ रहे थे। जब वह मैनपुरी चैराहे से पैदल एजेंसी की तरफ जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्हें एक व्यक्ति मिला और उसने उन्हें रोका और कहा कि आप गांजा और चरस बेंचते हो। तुम्हारे पास चरस है। अगर कुछ कहा तो जेल में डाल दूंगा। सीधा साधा वृद्ध चुपचाप खड़ा हो गया। क्राइम ब्रांच के अधिकारी बने टप्पेबाज ने उसकी जेब में हाथ डाला और नोटों की गड्डी को निकाल कर अपनी जेब में डाल लिया।
इसके बाद वृद्ध को हड़काते हुए कहा कि चुपचाप जाना, किसी से कुछ कहा तो पकड़ कर जेल में डाल दूंगा। भयभीत वृद्ध चुपचाप घर पहुंचा और बच्चों को घटना की जानकारी दी। दो दिन बाद बच्चों ने ऑन लाइन घटना की शिकायत दर्ज कराई। रविवार को कोतवाली से एक पुलिस कर्मी ने ऑन लाइन शिकायत पहुंचने के बाद पीड़ित को थाने बुलाया और मामले की जांच की।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। एक सप्ताह बाद पीड़ित घटना की जानकारी दे रहा है। इससे मामला संदेहप्रद लग रहा है।