फिरोजाबाद: वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद। वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक पार्षद गीता शंखवार की अध्यक्षता में कबीर नगर में संपन्न हुई। जिसमे बाल श्रमिक समस्या और बाल विवाह, आउट ऑफ स्कूल बच्चों को लेकर चर्चा की गई।

दिशा संस्था की कोर्डिनेटर रेखा आर्या ने कहा कि सरकार बाल श्रम और बाल संरक्षण को लेकर गंभीर है, सामाजिक स्तर पर जागरूकता की महती आवश्यकता है।

प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार ने कहा कि घरों में हो रहे चूड़ी जुड़ाई के कार्य के कारण तमाम अविभावक आज भी बच्चों को स्कूल जाने से रोक लेते है, जिससे बच्चे पढ़ाई से पिछड़ जाते है। बैठक में तय किया गया कि 6 से 18 साल के बीच की उम्र के आउट स्कूल बच्चो को स्कूल में नामांकित कराने, बाल श्रम और बाल विवाह को रोकने हेतु सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

बैठक में लायक सिंह, अनिल शंखवार, सपना शंखवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ती आरती राठौर, आशा लक्ष्मी देवी राठौर, वर्षा ,मोहिनी आदि उपस्थित रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2700