-प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं बच्चों को किया गया पुरुस्कृत
शिकोहाबाद। रविवार को कायस्थ समाज की संस्था चित्रांश सभा का स्नेह मिलन एवं वार्षिक उत्सव चित्रगुप्त मंदिर नई बस्ती में सभा के अध्यक्ष विष्णु सक्सेना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें समाज के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। विजयी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ स्तुति गान से हुआ। अतिथि के रूप में डॉक्टर अनिल कुलश्रेष्ठ पूर्व विभागाध्यक्ष व अध्यक्ष ओपी सक्सेना ने कायस्थ समाज के उत्थान राजनीतिक सामाजिक एकता पर विचार व्यक्त किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सात्विक, व्याख्या, अक्षिता, मौली, सुशील, अतुल वरदान, कृष्णा, राम, स्वास्तिक, गौरी और उपमाही ने गायन एवं नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन रत्नेश कुलश्रेष्ठ एवं महासचिव मनोज कुलश्रेष्ठ ने संयुक्त रूप से किया। समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष विष्णु सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष संजय कुलश्रेष्ठ, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, संजीव कुलश्रेष्ठ, अशोक कुलश्रेष्ठ, नीरज कुलश्रेष्ठ और एके सक्सेना सहित समाज के बड़ी संख्या मे महिला पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे।