फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के गढ़ैया मोहल्ला स्थित पंचायती अग्रवाल धर्मशाला में मानवीय सेवा को समर्पित कल्पतरू ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक विशाल 32 वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 120 यूनिट ब्लड डोनेट हुआ।
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्षा रानी गुप्ता ने माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन व फीता काट कर किया। सेवा संस्थान ब्लड बैंक फिरोजाबाद के द्वारा ब्लड एकत्रित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है। रक्तदान की एक यूनिट तीन लोगों की जान बचा सकती है। हमारी संस्था को किसी ने एक यूनिट दिया है तो संस्था ने उसको जरूरत पडने पर कई यूनिट रक्त उपलब्ध कराया है। संस्था वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर आयोजित करती है।
नगर पालिका चेयरमेन रानी गुप्ता ने कल्पतरू ट्रस्ट के कार्यो की सराहना करते हुये कहा कि रक्तदान हर व्यक्ति को जरूर करना चाहिये। इससे किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। कार्यक्रम अध्यक्ष अनिल किशोर अग्रवाल ने कार्यक्रम मे पधारे सभी अतिथियों का अभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर तरुण अग्रवाल, आशीष तोमर, विष्णु अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, गगन कपूर, हेमन्त सोनी, प्रशान्त राजपूत, ओमशंकर चैहान, अतुल अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, राजकिशोर, अमन मित्तल, विकास, नवीन चन्देल, पवन अग्रवाल, गगन तोमर, चिराग, महिला मण्डल से सोनिका अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल, हेमा वंसल, सारिका, उमा, रिंकी, शोभा खण्डेलवाल, किशोरी, नीतू गोयल, उमा, शालिनी, गौरी, प्रतिभा, नमृता, पूजा सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।