फिरोजाबाद: जितना बड़ा अपराधी, उतना बड़ा समाजवादी-जयवीर सिंह

-नौशहरा गांव में पटाखे धमाके के पीड़ितों को कैबिनेट मंत्री ने आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद के नौशहरा में हुई हृदय विदारक घटना को लेकर शनिवार को प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि के चेक पीड़ित परिवारीजनों को दिए और जिन नागरिकों के आवास क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत मदद देने की घोषणा की।

नौशहरा गांव में पहुंचे पर्यटन मंत्री ने मृतक के परिजनों धर्मेंद्र, रिजनेश देवी, पवन कुमार, अनिल कुमार तथा गायत्री कुशवाह को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही ऐसे पीड़ित ग्रामीण जिनके मकान ध्वस्त हुए हैं। उन्हें एक लाख बीस हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर संभव उनकी मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ऐसे पीड़ित जिनके पशुओं की मौत हुई थी। उन्हें भी क्षतिपूर्ति के रूप में सहायता राशि दिलवाई जाएगी। पीड़ितों की मदद के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।

वहीं तिरुपति बालाजी के प्रसाद में मीट होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इसका संज्ञान लिया है। जो जांच में दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। अखिलेश यादव द्वारा एसटीएफ को ठाकुर फोर्स कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हताश और निराशा से कुंठित हैं। कभी वह धर्माचार्यो को अपराधी बताते हैं। कभी अपराधियों के संरक्षण की बात कर करते हैं। अयोध्या, कन्नौज और सुल्तानपुर की घटना में जो अपराधी मारे जा रहे हैं। वह इनके करीबी माने जाते हैं। पूर्व में यूपी के लोग इनकी हरकतों की वजह से वर्ष 2017 में इन्हें सत्ता से बेदखल कर चुके हैं। उस समय भी प्रदेश की जनता ने आवाज उठाई थी कि जितना बड़ा अपराधी, उतना बड़ा समाजवादी। वह जिस तरह की ओछी हरकतें कर रहे हैं। वह उन्हें शोभा नहीं देता।

विपक्ष की भूमिका सकारात्मक और रचनात्मक होनी चाहिए। जो सरकार के अच्छे काम हैं उसकी सराहना करें। कमी मिलने पर हद में रहकर उसकी आलोचना हो और उसका सुझाव भी देना चाहिए। यह विपक्ष का काम है। जातिवाद के नाम पर बांटकर जो पीडीए या एसटीएफ की बात हो, यह निश्चिवत रूप से पुलिस फोर्स का मनोबल तोड़ने का काम हो रहा है। रेलवे ट्रेक को अवरुद्ध करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ दूषित भावना से ऐसा कर रहे हैं। राष्ट्र दोह करने वाले लोगों से सचेत रहने की जरूरत है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. उदय प्रताप सिंह, डीएम रमेश रंजन, एडीएम विशु राजा, एसडीएम विकल्प आदि उपस्थित रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2700