फिरोजाबाद। जिला उद्योग व्यापार मंडल कोर कमेटी की मासिक बैठक जिला कार्यालय जलेसर रोड पर आहूत की गई। बैठक में युवा, महिला, अल्पसंख्यक व क्षेत्र समितियां का विस्तार करके संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया।
जिलाध्यक्ष रविंद्रलाल तिवारी ने कहा कि संगठन को मजबूत करते हुए, पूरे जिले में व्यापारियों की समस्याएं सुनकर उनका निदान कराएंगे। महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, तहसील अध्यक्ष देशदीपक यादव, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि नगर में व्यापारियों के बीच में जाकर लगातार बैठक कर क्षेत्र समितियां का गठन करके संगठन को मजबूत कर रहे है, ताकि व्यापारियों के हित की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएं।
प्रमुख महासचिव कौशल उपाध्याय, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा के संगठन के पदाधिकारी व्यापारियों की सभी क्षेत्र समितियां से मिलकर स्वयं व्यापारियों के पास जाकर उनकी समस्याओं की जानकारी लेंगे और अधिकारियों को तुरंत अवगत कराएंगे। व्यापारियों की समस्याएं अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी और उसका निदान कराया जायेंगा। बैठक में राजेश अग्रवाल, अमित वाष्र्णेय, प्रदीप कौशिक, दुष्यंत यादव आदि मौजूद रहे।