फिरोजाबाद। एडिफाई वल्र्ड स्कूल में चल रही तीन दिवसीय सीबीएसई कलस्टर प्रतियोगिता का समापन सोमवार को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों मेडल, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
सीबीएसई कलस्टर प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यकम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा, अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर सुनील जोशी, काॅम्पटीशन मैंनेजर अतिन रस्तोगी, सीबीएसई आबर्जवर संदीप शर्मा, मुख्य सलाहकार अनुराधा पंत, प्रधानाचार्य सीबी जेढली, मयंक भटनागर, मुकेश जैन, विवेक अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। टीटी सीबीएसई क्लस्टर अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच सम्पन्न हुई।
जिसमें अंडर-14 गल्र्स में केजी इंटरनेशनल स्कूल गाजियाबाद की टीम प्रथम, फाॅच्र्यून वल्र्ड स्कूल नौयडा द्वितीय और बाल भारती पब्लिक स्कूल नौयडा, कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नौयडा तीसरे पायदान पर रहे। अंडर-14 बालक वर्ग में फाॅच्र्यून वल्र्ड स्कूल नौयडा प्रथम, सेठ मानदरम जयपुरिया गाजियाबाद द्वितीय, बालक भारती पब्लिक स्कूल नौयडा, लोटन बैली इंटरनेशन स्कूल नौयडा तीसरे स्थान पर रहे। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इन्हीं में कुछ विजेता टीम राज्य स्तरीय पर भी प्रतिभगा करेंगी।