-नगर मजिस्ट्रेट की देखरेख में मुनादी कराकर हुई कार्यवाही
फिरोजाबाद। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना उत्तर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत गैंगलीडर, हिस्ट्रीशीटर व दो भाईयों की करीब 4.50 करोड़ रूपये मूल्य की संपत्ति कुर्क कर जमीन को जब्त कर लिया। कार्यवाही के दौरान काफी भीड़ एकत्रित हो गई।
एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया ने पुलिस टीम के साथ गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त सुखवीर पुत्र सुघर सिंह निवासी मौहल्ला सविता नगर थाना उत्तर की करीब 6 लाख 14 हजार 136 रूपये मूल्य का प्लाट मौहल्ला द्वाारिकापुरी में कुर्क कर जब्त कर लिया। और क्षेत्र में मुनादी करा दी।
सुखवीर के दो सगे भाई रिंकू, रामवीर की अवैध जमीन 4 करोड़ 41 लाख 86 हजार 981 रूपये मूल्य की कुर्क कर ली गई। कुर्की से पूर्व पुलिस एवं प्रशासिक अधिकारियों ने लाउड स्पीकर से क्षेत्र में मुनादी करा दी। कुर्की की जानकारी होने पर क्षेत्र के लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई थी।
थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय के नेतृव में पुलिस टीम मौजूद रही। थाना प्रभारी नारखी ने अभियुक्त दीपू पुत्र श्यामलाल निवासी गोंदई थाना नारखी को छह माह के लिए जिला बदर कर किया है।