-अस्पताल में शव रखकर परिजनों ने किया जमकर हंगामा, डाक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
फिरोजाबाद। गर्भवती महिला की मेडिकल कालेज के सौ सैया अस्पताल में प्रसव के उपरांत बच्चे और महिला की मौत हो गई। डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने शव रखकर विलाप किया। पुलिस ने शव उठाने के प्रयास किया, तो परिजनों ने विरोध कर दिया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के खंजापुर निवासी 35 वर्षीय राजेश्वरी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन बुधवार सुबह सौ सैया अस्पताल में लेकर आए थे। परिजनों का आरोप है कि डाक्टरों ने आपरेशन किया, जिसमें महिला को मृत बच्चा पैदा हुआ। उसके एक घंटे बाद महिला ने भी दम तोड़ दिया। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। अस्पताल में शव रखकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामे की सूचना पर इंस्पेक्टर राजेश पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की बात कर रहे थे। मृतका की देवरानी दीक्षा ने बताया जब वह अस्पताल लेकर आये थे। तब वह सही थीं, अंदर लेकर गये तो किसी को अंदर नहीं जाने दिया। उसके बाद दोनों को मृत बता दिया। मां और बच्चा दोनों की मौत हो गई। अब घर पर किसे लेकर जाएं। पुलिस हंगामा कर रहे परिजनों को मनाने में जुटी है, लेकिन परिजन डाक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।