फिरोजाबाद। शराब का नशा जब चढ़ता है तो भले बुरे का भी ख्याल नहीं रहता। ऐसा ही एक मामला थाना दक्षिण क्षेत्र में सामने आया है। जहां एक युवक शराब के नशे में धुत होकर नाले में कूद गया। जहां वह चीखने और चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वह नाले में सांप को हाथ में लेकर अठखेलियां करता नजर आया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के नाले में बुधवार को एक शराबी युवक लोगों के सामने ही गहरे नाले में कूद गया। नाले में कूद युवक को निकालने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। देखते ही देखते लोगों का हुजूम एकत्रित हो गया। लोग उसको निकालने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच एक सांप नाले में आ गया। शराबी युवक ने सांप को हाथ में पकड़ लिया और उसके साथ अठखेलियां करता रहा। लोग उसे बचाने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन उसने किसी की भी नहीं सुनी। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह नाले में गिरे शराबी युवक को बाहर निकाला है। शराबी अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा था। आस पास के लोगों ने पानी डालकर उसको नहलाया। पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में धुत था। वह नाले में गिर गया, और उत्पात मचाने लगा।