-नगर निगम एवं फिनिश सोसायटी लखनऊ के सुयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर
फिरोजाबाद। नगर निगम एवं फिनिश सोसायटी लखनऊ के सुयुक्त तत्वाधान में सफाई मित्रों एवं अन्य नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडे जाने एवं स्वास्थ्य लाभ दिये जाने के उद्देश्य से शहर के मायापुरी वाल्मीकि बस्ती में सफाई मित्र सुरक्षा हैल्थ शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में चिकित्सकों द्वारा लगभग 300 से अधिक सफाई मित्रों एवं नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों एवं फिनिश सोसायटी के पदाधिकारीगणों द्वारा सफाई मित्रों एवं अन्य नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडे जाने हेतु जन-जागरूक किया गया।
शिविर में स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी संदीप भार्गव, प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन अरविन्द भारती, फिनिश सोसायटी के प्रोजेक्ट लीड मोहम्मद शारिक एवं अतुल आर्य सहित चिकित्सकों की टीम मौजूद रही।