शिकोहाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल नौशहरा में हुए विस्फोट में मृतकों एवं घायलों के परिजनो से मिला और जिन लोगों के मकान क्षत्रिग्रस्त हुए उनसे भी वार्ता की।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि तत्काल मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रू. का मुआवजा दिया जाए। घायल जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है उसका भुगतान शीघ्र कराया जाए। जिन ग्रामीणों के मकान जो क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनको तत्काल मकान बनवाकर दिए जाएं। जब तक उनके मकान का कार्य पूरा नहीं होता तब तक प्रशासन द्वारा उनके भोजन की व्यवस्था तथा रहने की व्यवस्था की जाए। जिससे पीड़ित परिवार के सामने जो संकट आ गया है, उससे उन्हें राहत मिल सके।
नगर अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने कहा इस घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया है। जो लोग इस घटना में दोषी हैं, उसकी जांच करवा कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। जिससे पीड़ित लोगों को न्याय मिल सके। प्रतिनिधि मंडल में पीसीसी सदस्य क्षेत्रपाल सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांत यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष यश दुबे, जिला सचिव जगदीश वाल्मीकि, यामीन अब्बासी, युवा नेता जुल्फिकार अली उर्फ शानू, सेवादल के नगर अध्यक्ष तेजपाल सिंह शंखवार और आसिफ आदि लोग उपस्थित रहे।