फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अंतर्गत भूड़ा नहर के किनारे एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक युवक अपनी बाइक से ससुराल गया हुआ था। उसकी पत्नी पिछले एक साल से अधिक समय से मायके में ही रह रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया।
सत्यप्रकाश यादव (38) पुत्र राम लक्ष्मण निवासी ग्राम छिरमई, एत्मादपुर जिला आगरा का कुछ बर्ष पहले आगरा जिले के ही अंतर्गत ग्राम खुशहालपुर थाना बरहन निवासी युवती से विवाह हुआ था। पिछले एक साल से अधिक समय से उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार को युवक का शव शिकोहाबाद क्षेत्र के नहर किनारे भूड़ा पटरी से ग्राम दिखतोली की तरफ जाने वाले रास्ते पर पेड़ पर फांसी के फंदे लटका मिला।
युवक का शव पेड़ पर लटका होने की जानकारी होते ही इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जब पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पर्ची निकली। जिस पर मृतक के साले का नंबर लिखा हुआ था। वहीं, जिस लाल रंग की पल्सर बाइक से वो ससुराल गया था, वो गायब है। ससुराल गया युवक शिकोहाबाद कैसे पहुंच गया और उसकी बाइक कहां गई। युवक की मौत के बाद तमाम सवाल पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं।
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पूरे मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। ससुरालीजनों से भी पूछताछ की जाएगी।