फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय मौहम्मदी विकास खण्ड नारखी में कला, रंगोली प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से स्वच्छता हमारे जीवन में क्यों उपयोगी है का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. उदय प्रताप सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी जगदीश राम, बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। बीएसए ने सभी उपस्थित अतिथिगण, अभिभावकों एवं बच्चों को निजी स्वच्छता एवं अपने आस-पास साफ सुथरा वातावरण रखने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही विद्यालय में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित स्पेश लैब एवं कंप्यूटर कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय मौहम्मदी के इंचार्ज प्रधानाध्यापक जेपी ठाकुर, रश्मि निम, ममता सिंह एवं शिक्षक संकुल ब्रज प्रताप सिंह द्वारा समस्त अध्यापकों के सहयोग से किया गया। कला प्रतियोगिता में कक्षा 6 की गुंजन को प्रथम, सृष्टि को द्वितीय, पार्वती को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 7 से प्रथम अनुज, द्वितीय करिश्मा, तृतीय प्रेम एवं कक्षा 8 प्रथम श्याम, द्वितीय अंशिका, तृतीय अमन को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी को स्वछता की शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम का संचालन रीमा यादव, प्रधानध्यापिका प्राथमिक विद्यालय नगला बीच द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी, बीजेपी विधानसभा संयोजक शिव शंकर शर्मा, मंडल अध्यक्ष विनोद पाल सिंह बिन्नू, स्वदेश भारद्वाज ग्राम प्रधान, आदेश कुमार, रामसनेही लाल कुशवाहा, अरुण उपाध्याय, जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।