फिरोजाबाद। शनिवार को थाना सिरसागंज में डीएम-एसएसपी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया। जिसमें डीएम रमेंश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुन उनका मौके पर ही निस्तारण कराया। कुछ शिकायतों का अधिकारियों को भेजकर समाधान कराया गया। थाना समाधान दिवस में सबसे ज्यादा कब्जा, जमीनी विवाद, शौचालय, पेयजल, विद्युत संबंधी समस्याऐं रही। थाना समाधान दिवस में तहसील स्तरीय अधिकारियों के अलावा थाना प्रभारी सिरसागंज मौजूद रहे।