फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ईवीएम, वीवीपैट वर्कशॉप की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर त्रैमासिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक कक्ष की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने प्रत्येक कक्ष के पास जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि संतुष्ट नजर आए। इस दौरान उप जिलाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी सुमित चैहान एवं निर्वाचन कार्यालय से अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।