फिरोजाबाद: धूमधाम से निकलेगी जगत जननी माॅ दुर्गा की शोभायात्रा

फिरोजाबाद। दुर्गा महोत्सव समिति की एक बैठक समिति कार्यालय पर प्रमुख उद्योगपति राजकुमार मित्तल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 11 अक्टूबर को शाम छह बजे जीवाराम चैक स्थित राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में दुर्गा शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।

समिति पदाधिकारियो ने कहा कि 11 अक्टूबर माॅ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा राधाकृष्ण मंदिर से धूमधाम के साथ निकाली जायेगी। जो कि राधाकृष्ण मंदिर से प्रारम्भ होकर, सदर बाजार, सिनेमा चैराहा, बर्फखाना चैराहा, जलेसर रोड होती हुई गोपाल आश्रम पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में धार्मिक झांकिया, काली अखाड़े के अलावा सबसे आखिरी में जगत जननी माॅ दुर्गा का डोला होगा।

शोभायात्रा मार्ग को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया जायेगा। बैठक में अनिल जैप, चट्टनलाल मित्तल ईकरी, अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मनीष, कृणाल अग्रवाल, अनुराग मित्तल, सुरेश अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, अनुग्रह गोपाल, अभिषेक मित्तल, विन्नी मित्तल ईकारी आदि मौजूद रहे।

 

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2700