-अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर अग्रसेन चैक पर 501 दीपकों से होगी महाआरती
फिरोजाबाद। महाराजा अग्रसेन का 5147 वाॅ जयंती महोत्सव नगर में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जायेगा। इस वर्ष अग्रोह विकास समिति मुख्य शाखा के बैनर तले सभी अग्रकुल संगठनों और अग्र समाज के सहयोग से महाराजा अग्रसैन की भव्य शोभायात्रा राजा दालमील से तीन अक्टूबर को सांय तीन बजे धूमधाम से निकाली जायेगी। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक वेदप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव इस बार तीन दिवसीय मनाया जा रहा है। दो अक्टूबर को सांय सात बजे महाराजा अग्रसेन चैक पर दीपमालिका का आयोजन अग्रोह विकास समिति द्वारा किया जायेगा। जिसमें 501 दीपको से महाराजा अग्रसेन की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जायेगा।
तीन अक्टूबर को प्रातः सात बजे महाराज अग्रसेन चैक पर महाराजा अग्रसेन का दुग्धाभिषेक निमित जिंदल के संयोजन में किया जायेगा। अपरांह तीन बजे राजा दालमील रसूलपुर से महाराजा अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी। जो कि राधाकृष्ण मंदिर, सदर बाजार, मौहल्ला गंज, कोटला रोड, महाराजा अग्रसेन चैक होते हुए हनुमान रोड स्थित राजेंद्र विश्राम गृह मे पहुंचकर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में लगभग डेढ़ दर्जन झांकिया, एक दर्जन बैंड और अन्य आकषर्ण धार्मिक रोड शो के साथ हजारों की संख्या में अग्रबधु मौजूद रहेंगे।
शोभायात्रा में नासिक का प्रसिद्व घंटा बैंड, इटावा का घोडा और ऊॅट बैंड भी शामिल किया गया है। शोभायात्रा मार्ग को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया जायेगा। वहीं शोभायात्रा में संबसे आखिरी में महाराजा अग्रसेन अपने 18 पुत्रों के साथ एवं महारानी माधवी अपनी 18 पुत्रवधुओ के साथ वृंदावन से आएं कलाकारों द्वारा सजाए गए अलग-अलग रथ में विराजमान होंगे।
चार अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर आधारिता अग्रवाल नाटक का संजीव प्रसारण मुंबई सिनेमा के प्रख्यात टीवी कलाकारों द्वारा जीआर प्लाजा में प्रस्तुत किया जायेगा। पांच अक्टूबर को शाम चार बजे भारतीय सांस्कृतिक विकास समिति द्वारा दुर्गा रूप सज्जा प्रतियोगिता जीआर प्लाजा स्टेशन रोड पर आयोजित की जायेगी। जिसमें 8 से 15 वर्ष की कन्याऐं प्रतिभाग कर सकेंगी।
वार्ता के दौरान अध्यक्ष मोहन झिंदल, महामंत्री, डाॅ अनिल अग्रवाल एलआईसी, मीडिया प्रभारी अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, जयंती कोषाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल टीटू, अनिल बंसल, अजय बंसल अज्जू, मनोज अग्रवाल पम्मी, अजय अग्रवाल ताऊ, प्रांजल सिंघल, राहुल गोयल, राजेश अग्रवाल आलोक, सुधीर अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, यश अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल, अतुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।