फिरोजाबाद। वृद्धाश्रम बन्ना रोड टूंडला में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हास्य कवि लटूरी सिंह लट्ठ ने कविताओं के माध्यम से लोगों का उत्साहवर्धन किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एसीएमओं की मौजदूगी में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा प्रदान की। कार्यक्रम में राजकीय सेवा से निवृत वरिष्ठ नागरिकों का माला पहना कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. उदय प्रताप सिंह, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अनूप चंद्र जैन, समाज कल्याण अधिकारी सूर्य कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी टूंडला अविनेश कुमार सिंह, मुकेश धामा अध्यक्ष सहकारिता क्रय विक्रय समिति, ठा. चेतन बिहारी,, मुरारीलाल, कैलाश चंद्र पालीवाल, विजय दीदी, रेनू राजपूम, मुकेश धामा चेयरमैन सहकारिता, प्रेमकुमार के अलावा वृद्धाश्रम समिति के सदस्य एवं अनेक सम्मानित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।