फिरोजाबाद। अमरदीप पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अनिल बाबू शुक्ला के निर्देशन मे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, प्रिया द्वितीय तथा हीरा तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल की भूमिका स्वीटी गुप्ता तथा अंजली शर्मा ने निर्वाहन की।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही हमारे जीवन का प्रमुख अंग है। स्वच्छता रखने से बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। उन्होंने अपने नगर, गांव एवं अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।