सिरसागंज। नेशनल हाईवे स्थित सिरसागंज पब्लिक स्कूल का एक छात्र डॉक्टर बन गया है। जिससे उसके स्वजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मीचंद्र यादव ने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की।
नगला खंगर निवासी हिमांशू यादव पुत्र अनिल यादव ने एमबीबीएस की परीक्षा पास कर ली। अब उसका एमबीबीएस के लिए चयन हो गया है। छात्र ने कक्षा एक से 12 वीं तक की पढ़ाई सिरसागंज पब्लिक स्कूल से की है। एमबीबीएस में चयन होने के बाद जब छात्र विद्यालय पहुंचा, तो छात्र-छात्राओं ने उसका मेज थपथपा कर स्वागत किया।
छात्र की मां एक गृहणी और पिता एक कारोबारी हैं। छात्र की इस कामयाबी पर परिवार में खुशी का माहौल है। इस सफलता का श्रेय छात्र ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। छात्र की इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मी चंद्र ने बधाई और शुभकामनाएँ दी।