शिकोहाबाद। नगर मे 73 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। झंडारोहण को लेकर सुबह से ही सभी सरकारी, गैर सरकारी व विद्यालयों मे तैयारी पूरी कर देश भक्ति गीतों के साथ कोविड-19 को ध्यान मे रखते हुये उचित दूरी व मास्क लगाकर ध्वजारोहण किया गया। जिसमे यंग स्कोलर एकेडमी मे निदेशक डा. संजीव आहूजा व निदेशिका ईशा आहूजा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ हिन्दी प्रवक्ता कृपाशंकर ने कहा कि किसी भी देश के सर्वाणीण विकस मे युवाओ का उत्साह व लगन आवश्यक है। और हम सभी का स्वस्थ्य व स्वच्छ रहना भी आवश्यक है। तभी हम दूसरों को ये सब करने के लिये कह सकते है। संत जनू वावा महाविद्यालय व सेंट जेवी एकेडमी मे डा. रामकैलाश यादव ने, जेएस यूनीवर्सिटी मे कुलाधिपति डा. सुकेश यादव व गीता यादव ने, एल एन कालेज मे डा. अरविन्द यादव ने, एफएस यूनीवर्सिटी मे डा. दिलीप यादव ने, ओमवीर सिंह सियाराम महाविद्यालय मे डा. विनोद यादव व अजय यादव ने, गर्डनियां इण्टर कालेज मे भूपेन्द्र यादव ने, ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल मे रजनी यादव ने, वृह्मा देवी महाविद्यालय मे विकास यादव ने, शिकोहाबाद पब्लिक स्कूल मे केडी शर्मा व मगन शर्मा ने, न्यू गार्डनियां पब्लिक स्कूल मे जयवीर सिंह तोमर ने, डीसेन्ट पब्लिक स्कूल मे प्रियव्रत यादव ने, मधु माहेश्वरी उ.मा. विद्या मन्दिर मे रेखा गुप्ता ने, पुरातन विद्या मन्दिर मे अशोक कुमार ने, रामवीर आईटी आई कालेज मे रामव्रेश यादव ने व नगर के अन्य स्कूलों मे भी कार्यक्रमो के साथ झंडारोहण किया गया। वही थाने मे थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक ने झंडारोहण किया। नगर पालिका मे भी अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। नगर की समाज सेवी संस्था कल्पतरु ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने वडा बाजार स्थित कल्पतरु ट्रस्ट कार्यालय पर ध्वजारोहण कर मिष्ठान वाँटा।