जिले की पांच विधानसभा में अभी तक कुल 74 प्रत्याशियों ने किए नामांकन
दो एवं तीन फरवरी को नामांकन पत्रों की होगी जांच
फिरोजाबाद। जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए अंतिम दिन टूंडला से भाजपा के प्रेमपाल सिंह धनगर,फिरोजाबाद से कांग्रेस के संदीप तिवारी सहित 36 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। जिले की पांच विधानसभा में प्रत्याशियों की संख्या 74 हो गई है। सभी प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का समय भले तीन बजे का था। लेकिन टूंडला विधानसभा में बसपा प्रत्याशी अमर सिंह नया सैट दाखिल करने शाम सात बजे तक रिटर्निग अधिकारी कक्ष में मौजूद थे। अंतिम दिन निर्दलीय सहित छोटे-छोटे दलों के प्रत्याशी अधिक संख्या में नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
मंगलवार को नामांकन का अंतिम दिन होने के कारण प्रत्याशी ठीक सवा ग्यारह बजे ही नामांकन करने को पहुंच गए। फिरोजाबाद विधानसभा से आठ नामांकन दाखिल हुए। इनमें कांग्रेस के संदीप तिवारी, शिवसेना से प्रेमवीर सिंह,निर्दलीय आसिफ इकबाल, आप के बलवीर सिंह, िनर्दलीय सुमन कुमार जैन ,अनिरुद्ध रतन, बसपा से राहुल मिश्रा, लोकशक्ति पार्टी से आशीष कुमार ने नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही सपा के सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन, बसपा की साजिया हसन, एआईएमआईएम के बबलू सिह, निर्दलीय रामदास मानव ने दूसरा सैट दाखिल किए। शिकोहाबाद विधानसभा में अंतिम दिन पांच नामांकन हुए। इनमें भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी के राधेश्याम, निर्दलीय जसवंत सिंह यादव, आप की पुष्पा वर्मा, एआईएमआईएम की प्रीति मिश्रा, प्रजातांत्रिक जनसेवक पार्टी की संतोषी देवी ने नामांकन दाखिल किया। इस प्रकार शिकोहाबाद विधानसभा से कुल 12 नामांकन हुए।
जसराना विधानसभा से छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें निर्दलीय शिवप्रताप सिंह, नवाव सिंह, किशन पाल सिंह, राजीव कुमार, शिवसेना से रणवीर सिंह, सबका दल यूनाइटेड से दयाशंकर के अलावा बसपा के सूर्यप्रताप सिंह, कांग्रेस के विजयनाथ वर्मा ने दूसरा सैट दाखिल किया। सिरसागंज विधानसभा से अंतिम दिन आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इसमें प्रजातांत्रिक जनसेवक पार्टी के रामनरेश, लोकशक्ति के अनिल कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी के केदार सिंह, आम आदमी पार्टी विवेक, निर्दलीय जयवीर सिंह, शालिनी, रामबेटी, हरिओम ने नामांकन दाखिल किया जबकि भाजपा के हरिओम यादव ने दो सैट, बसपा के पंकज मिश्रा, सपा के सर्वेश यादव ने नया सैट दाखिल करने पहुंचे थे।
टूंडला विधानसभा से अंतिम दिन नौ नामांकन दाखिल हुए। इनमें भाजपा के प्रेमपाल सिंह धनगर, आजाद समाज पार्टी के नरेश कुमार, विकास शील इंसाफ पार्टी के यतेंद्र कुमार, अपना दल के दीपक कुमार, निर्दलीय अनिल सिंह, सत्येंद्र कुमार., बबलू सिंह आप पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी के ओमप्रकाश, मणिरत्नम गौतम पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया ने नामांकन दाखिल किए। जबकि सपा के राकेश बाबू एडवोकेट एवं बसपा के अमर सिंह नामांकन का नया सैट दाखिल करने पहुंचे। अंतिम दिन 36 प्रत्याशियों के नामांकन को यदि जोड़ें तो जिले में 74 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। सोमवार तक टूंडला सीट पर चार, जसराना पर सात, फिरोजाबाद में 12, शिकोहाबाद में सात एवं सिरसागंज विधानसभा में आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे।