फिरोजाबाद। शुक्रवार को नगर निगम के जीवाराम हॉल में चौरी-चौरा कांड दिवस पर अधिकारियो और कर्मचारियो ने शहीदों को भावपूर्ण ढंग से श्रद्धांजलि दी तथा क्रांतिकारियों के चित्र के समक्ष मोमबत्ती जलाकर तथा माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने कहा कि देश की आजादी अपना सब कुछ बलिदान करने वाले शहीद जब तक यह दुनिया रहेगी तब तक याद किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज के दिन ही अंग्रेजों की क्रूर सेना ने चौरी-चौरा में जो कृत्य किया उसे भुलाया नहीं जा सकता। संबोधन के पश्चात नगर आयुक्त के अलावा अन्य अधिकारियों ने चंद्रशेखर आजाद, शहीद सरदार भगत सिंह तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ-साथ मोमबत्तियां जलाकर उन्हें भावपूर्ण ढंग से श्रद्धांजलि दी गई। जैसे ही वंदे मातरम गान शुरू हुआ समूचे हॉल में सन्नाटा छा गया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय, अपर नगर आयुक्त संतोष यादव, जलकल महाप्रबंधक रामबाबू राजपूत, जोनल सेनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता जलकल विभाग तारकेश्वर पांडे, अवर अभियंता जलकल विभाग शिवराज वर्मा, अवर अभियंता निर्माण विभाग राजेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक अंबरीश वर्मा के अलावा कई कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद थे।