धूमधाम से सम्पन्न हुई छुल्लक आदर्श सागर महाराज की भव्य जैनेश्वरी

फिरोजाबाद। श्री दिगंबर जैन रत्नत्रय मंदिर नसिया, कोटला रोड पर रविवार को आचार्य विवेक सागर महाराज के सानिघ्य में छुल्लक श्री आदर्श सागर महाराज की भव्य जैनेश्वरी दीक्षा भव्यता के साथ सम्पन्न हुई। जिसमे काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्तिथ हो कर धर्मलाभ लिया!

कार्यक्रम में सर्वप्रथम देव आज्ञा एवं गुरु आज्ञा हुई। चित्र अनावरण श्याम सुंदर जैन ने किया दिप प्रवज्ज्वलन सम्भव प्रकश जैन ने किया। मंगलाचरण कुमारी प्रेरणा जैन एवं साक्षी जैन ने किया। आचार्य श्री का पद प्रक्षालन अशोक जैन, अनुज जैन ने किया तथा आचार्य श्री को शास्त्र भेंट पारस जैन ने किये। मंच का संचालन राहुल जैन इसोली ने किया। आचार्य श्री ने अपनी मधुर वाणी से श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा की जैनेश्वरी दीक्षा लेने का शौभाग्य परम पुण्यो के प्रभाव से मिलता है भारतवर्ष में कभी लाखो की संख्या में दिगंबर साधू हुआ करते थे किन्तु आज उनकी संख्या सैकड़ो में ही सीमित रह गई है क्योंकि दिगम्बरी दीक्षा लेना हर किसी के लिए सहज नहीं होता है।

कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र जैन रहे। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज एवं राज जैन ने जानकारी देते हुए बताया की इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं शाम को सांयकालीन धर्म सभा में गुरुभक्त आरती एवं संस्कृत कार्यक्रम हुए। श्री दिगंबर जैन रत्नत्रय मंदिर नसिया कमेटी के पदाधिकारी श्याम सुन्दर जैन, जीतेन्द्र कुमार जैन, प्रवीण कुमार जैन, राहुल जैन, मयंक जैन आदि लोगो ने कार्यक्रम में सम्मलित होकर धर्मलाभ लिया।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -