शिकोहाबाद/टूंडला। चुनाव तारीख नजदीक आते ही सपा, भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित निर्दलीय एवं विभिन्न दलों के प्रत्याशी के जनसंपर्क अभियान में तेजी आ गई है।
बुधवार को शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर सघन जनसंपर्क अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान गांव प्रेमपुर, मोहम्मदपुर, शंकरगढ़, किशनदास पुरा, दादूपुर, जलालपुर आदि क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर मतदान करने की अपील की।
वहीं टूंडला में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राकेश बाबू ने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद फहीम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, जेपी यादव, अभिषेक यादव, गिरीश यादव, ओम प्रकाश दिवाकर, अविनाश दिवाकर आदि मौजूद रहे। वहीं टूंडला भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर, कांग्रेस प्रत्याशी योगेश दिवाकर के अलावा बसपा एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने जनसंपर्क कर मतदान करने की अपील की।