टूंडला। रविवार को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए विशेष रूप से चेकिंग अभियान चलवाया और विभिन्न थाने-चैकियों को जाकर चेक किया।
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सोमवार को बछगांव चैकी बैरियर, तजापुर चैकी बैरियर, एफएच हाईवे चैकी बैरियर पर एसएसटी और एफएसटी टीम की ड्यूटियों को चेक किया। साथ ही चेकिंग प्वाइंट, बैरियरों, बार्डर पर मौजूद रहकर चुनाव संबंधी अवैध सामग्री बरामद कराने के लिए दो पहिया, चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग कराई। इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया गया।
सभी वाहनों के कागज चेक किए गए और वाहनों की डिग्गी चेक की गईं। इसके बाद जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गांव इमलिया सहित अन्य मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से बात कर उन्हें आश्वस्त किया कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाएंगे। सभी मतदाता बिना किसी भय के मतदान करने अवश्य जाएं।