टूंडला। भारतीय किसान यूनियन भानु के तहसील अध्यक्ष शीलू सिकरवार के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने चकरोड पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उसके हटवाये जाने को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के तहसील अध्यक्ष राघवेंद्र उर्फ शीलू सिकरवार ने उपजिलाधिकारी टूंडला आदेश कुमार सागर को सौंपे ज्ञापन में बताया है कि ग्राम रुद्रगढ़ी मौजा कातिकी तहसील टूंडला में चकरोड गुड्डी पत्नी स्व. कालीचरण, राजकुमार पुत्र बलवीर, संजू पुत्र सुरेश चन्द्र, भानू पुत्र पप्पू उर्फ रतन द्वारा चकरोड पर जबरन कब्जा कर लिया है। जिसको लेकर पूर्व में भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई तथा गुड्डी देवी एवं इनके साथियो द्वारा सभी गांव वालो को गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी गई। जिसको लेकर थाना रजावली में मुकदमा दर्ज है, चकरोड माता पथवारी मंदिर से लेकर शिव मंदिर तक गया है। जब इस रास्ते से हम लोग खेत की तरफ जाते हैं तो उक्त दबंग हमारे साथ गाली गलौज करते है। प्रशासन से मांग है कि चकरोड को कब्जा मुक्त कराया जाये। ज्ञापन देने वालों में संजय, बबलू सिंह, मोनू, सोनू, सतीश कुमार, राम बलवीर सिंह, रिंकू जादौन आदि प्रमुख है।