टूंडला: मुख्य चिकित्सा निदेशक का फूलमाला पहनाकर किया स्वागत

टूंडला। मुख्य चिकित्सा निदेशक डा. जेपी रावत उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के टूंडला आगमन पर एनसीआरएमयू ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेन्स यूनियन द्वारा रेलवे अस्पताल टूंडला की कुछ बुनियादी समस्याओ के बारे मे मुख्य चिकित्सा निदेशक को 12 सूत्रीय ज्ञापन देकर अवगत कराया।

इस दौरान बलराम कार्यकारी मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि रेलवे अस्पताल टूंडला मे एसडीएच अस्पताल होने के कारण पूर्व मे नर्सिंग स्टाफ के 11 पद स्वीकृत थे। वर्तमान मे 8 पद कार्यरत है जिसके कारण स्टाफ की छुट्टी व रेस्ट पर चले जाने पर इंडोर का कार्य बाधित होता है। अभिलम्ब रिक्त पदो को भरने की कार्यावही सुनिश्चित की जाये। शाखा मंत्री जयकिशन अजवानी व अमित पाल सिंह ने कहा कि रेलवे अस्पताल टूंडला मे स्टाफ एंव मरीजो को शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था की जाए एंव रेलवे अस्पताल टूंडला मे शाम के समय ओपीडी खुलवाने की व्यवस्था भी की जाए। जो कार्यरत कर्मचारी ड्यूटि खत्म करने के बाद अस्पताल जाते है उन्हे दवाई नहीं मिल पाती एवं एफएच हॉस्पिटल टूंडला के सबसे नजदीक अस्पताल है जिसमे सभी जाँचे एंव सर्जरी उपलब्ध है। कृपया इस अस्पताल को रेलवे पैनल हॉस्पिटल मे शामिल करने की व्यवस्था करे। जिससे कर्मचारी एंव पेंशनर लाभांतित हो सके एंव रेलवे उपचार जल्द उपलब्ध हो पाये, रेलवे अस्पताल टूंडला मे सीनियर सिटीजन के लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था की जाए। जिससे उन्हे काफी समय तक लाइन मे खड़ा न होना पड़े।

वर्तमान मे रेलवे अस्पताल टूंडला मे एक सर्जन का होना अति आवश्यक है। जिससे कि ऑपरेशन थियेटर को सुचारु रूप से चालू किया जा सके और बाहरी अनुबंधित अस्पतालो मे होने वाले रेफरल केसो मे कमी लाकर रेलवे राजस्व को बचाया जा सके। रेलवे अस्पताल वार्ड मे एसी नहीं होने के कारण मरीजो को परेशानी होती है जिससे मरीज बाहरी अस्पताल जाना ज्यादा पसंद करते है। मरीजो एंव उनके तीमारदारों के खानदृपान की सुविधा न होने के कारण परेशान होते है और घर जाने को विवश होते है यदि समिति के द्वारा एक कैंटीन की व्यवस्था की जाए तो रात्री मे कार्यरत चिकित्सालय स्टाफ और कर्मचारी को भी चाय-पानी की व्यवस्था प्राप्त हो सके। चिकित्सालय मे तीन पार्क होने के कारण उनके अंदर घास एंव जंगल काटने व फूल एंव पेड़ो को लगाने हेतु कोई माली की व्यवस्था नहीं है एंव कीड़े-मकौड़े निकलने का भय व्याप्त रहता है। इसीलिए माली की व्यस्वथा अभिलम्ब की जाए। रेलवे अस्पताल मे मरीजो एंव एंव स्टाफ के लिए सुरक्षा गार्डो की व्यवस्था की जाए। एआरएमवी टूंडला पर नामित स्टाफ रेलवे अस्पताल टूंडला का भी है कृपया रेलवे अस्पताल टूंडला के नजदीक एक हूटर का प्रबंध कराया जाए जिससे कर्मचारी को एआरएमवी होने की सूचना तुरंत मिल सके एंव आपात कालीन स्थिति मे स्टाफ समय से पहुँच सके। ओटीए के रिक्त पदो को तत्काल भरा जाये क्यूंकी शिफ्ट मे उचित पदो के अनुसार स्टाफ नहीं है। इस मौके पर केपी सिंह, कैलाश चन्द्र, सतेन्द्र यादव, दीपक शर्मा, मनोज मीना, डा. अविनाश, डा. मानस गुप्ता, डा. संजय द्विवेदी, डा. रोहित चक, मेंटरन सुजाता के अलावा चिकित्सक मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -