टूंडला: जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर चलाया मिशन शक्ति अभियान

टूंडला। रेलवे स्टेशन टूंडला पर दीवाली त्योहार को लेकर जीआरपी थाना प्रभारी के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान चलाया गया। इस दौरान महिला आरक्षी राजकुमारी द्वारा महिलाओं को सुरक्षा तथा हैल्पलाइन नंबरों के प्रति जागरूक किया।
शनिवार मिशन शक्ति अभियान रेलवे स्टेशन टूंडला के सभी प्लेटफार्मो पर जीआरपी थाना प्रभारी अख्तर अली के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान जीआरपी महिला आरक्षी राजकुमारी ने महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करते हुए बताया कि ट्रेन, वेटिंग रूम, रेलवे प्लेटफार्मो पर अगर किसी भी महिला एवं बालिका के साथ किसी प्रकार की घटना होती है। तो तुरंत जीआरपी थाने आकर बताये या फिर हैल्पलाइन नंबर पर कॉल कर के बता सकती है। दीवाली त्योहार को लेकर महिला रेलयात्रियों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो 25 अक्टूबर तक जारी रहेगा। बाहर से आने जाने वाले सभी रेलयात्रियों पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में जीआरपी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -