टूंडला: ग्राम मदावली में राज्यसभा सांसद ने जन चैपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याए

टूंडला। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम विकास योजना के अंतर्गत गोद लिए गए गांव मदावली ब्लॉक टूंडला में एक जन चैपाल का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जन चैपाल में राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि हमारा संकल्प है कि व्यवस्थाओं में सुधार कर आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करना है। गॉव की मूलभूत समस्याओं का निराकरण कर गॉव को आदर्श गांव बनाने की प्राथमिकता के आधार पर मुख्य उद्देश्य है।

केंद्र में मोदी के कुशल नेतृत्व व प्रदेश की योगी के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का लक्ष्य, भारत के सामान्य मानवी को सशक्त बनाना है। हमने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर नीतियां बनाई और पूरी सरकार उसकी सुविधा और प्रगति के रास्ते पर कार्य कर रही है।  चैपाल में ग्रामवासियों से उनकी समस्या पूछी और उनके निराकरण के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया।

चैपाल में डीएम रवि रंजन, एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी सिटी मुकेश मिश्रा, सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह, विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह घनगर, एडीएम अभिषेक सिंह, बीडीओ प्रदीप पांडे, जिला विकास अधिकारी महेंद्र सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र प्रेमी, एसडीएम टूंडला आदेश सिंह सागर, कृष्ण मोहन सिंह, नानक चंद्र अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अमित गुप्ता, केके गौतम, नगर अध्यक्ष रुपेश शुक्ला, ग्राम प्रधान शारदा देवी, दिनेश सिंह, शक्ति सारस्वत, शरद पौनिया साहिब सिंह कुशवाह, यशपाल चैधरी, शैलेन्द्र गुप्ता शालू, दीपक राठौर, दीपक गुप्ता, प्रदीप चतुर्वेदी व जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -