टूंडला। महर्षि वाल्मीकि जयंती बाल्मीकि समाज कल्याण संघ द्वारा बड़े धूमधाम एवं बैंड बाजे के साथ निकाली गई, दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर रविवार को नगर में महर्षि बाल्मीकि की शोभायात्रा बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ कमल बाल्मीकि राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य भारतीय जनता पार्टी द्वारा आरती उतारकर एवं फीता काटकर किया गया। इस दौरान शोभायात्रा सब्जी मंडी से प्रारंभ हुई। जो भारत माता चैक, जीजीआईसी कालेज, डा. घोष कोठी, बिहारी विलास, थाना कोतवाली, बलदेव रोड, दीपा चैराह होते हुए महर्षि बाल्मीकि आश्रम पर पहुंची। जहां शोभायात्रा का समापन किया गया। इस दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी के संयोजक मुकेश बौहरे, अध्यक्ष लोहरन सिंह, कोषाध्यक्ष गोलू चैहान, महासचिव रौनक मेवाती, महामंत्री विद्याराम बाल्मीकि, अध्यक्ष बसंत लोहिया, बसंत खरे, शेखर चैहान, जेपी, रमन बाल्मिक, संजीव उर्फ सोनू बाल्मीकि सपा, कोमल बाल्मीकि, सुजीत भारती, राजकुमार बोहरे, ज्वाला प्रसाद, नौरंगीलाल, बाबूलाल एमएलए, सूरज मेवाती, संजीव मेवाती, संजय मेवाती, अनुराग मेवाती, कोमल बाल्मीकि, शैलेन्द्र बाल्मीकि, वृंदावन लाल गुप्ता, राहुल चक, रूपेश शुक्ला, दीपक चैधरी, आशू चक, सचिन चक आदि के अलावा बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एवं नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Related News
- Advertisement -