फिरोजाबाद: कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने निज निवास सिरसागंज पर सुनी लोगो की फरियाद

फिरोजाबाद। उ.प्र. सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को अपने निज निवास सिरसागंज पर जन शिकायतों को जनता दर्शन लगाकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनता की समस्याओं को सुना। इसके पश्चात उन्होंने विगत दिवसों में जनसुनवाई कार्यक्रमों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देशों के क्रियान्वयन व अनुपालन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की।

रविवार को कैबिनेट मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने जनपदभर व गैर जनपद से आए फरियादियों की 84 शिकायतों को एक-एक कर सुना, जिसमें से 8 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया, शेष शिकायतों को उपस्थित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि सभी प्रकरण को समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाए और उसकी अनुपालन आख्या अवश्य भिजवाए। उन्होने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए कुछ प्रकरणों में सम्बन्धित अधिकारियों से सीधे फोन पर वार्ता कर शिकायतों को निस्तारित कराया। जनसुनवाई के दौरान अधिकतर शिकायतें भूमि, बिजली, पानी, राशन कार्ड, विद्युत विभाग के बिल, आवास योजना, आधार कार्ड, अतिक्रमण, पुलिस सम्बन्धित आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहंे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -