फिरोजाबाद- लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत करें राजस्व वसूली-डीएम

-डीएम ने कर-करेत्तर व राजस्व की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने  विभिन्न विभागों के निर्धारित किये गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की गई राजस्व वसूली की एक-एक कर समीक्षा की। उन्होने परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान एआरटीओ को निर्देश दिए कि वह अपने प्रवर्तन के कार्य में और तेजी लाए।

उन्होने कहा कि शहर में संचालित आईटीएमएस से रोज के रोज प्राप्त होने वाले डाटा के आधार पर वाहनों पर कार्यवाही करें। सभी तहसीलदार अपनी-अपनी तहसील के 10-10 बडे़ बकायेदारों को चिन्हित कर उनसे वसूली की कार्यवाही करें। उन्होने निर्देश दिए कि र्कोई इंट भटटा बिना रायल्टी जमा किए बिना संचालित नही हो सकता। इसके लिए उन्होने सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व खनन निरीक्षक को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रांर्गत चलने वार्ले इंट भटटों स्वामियों से सुनिश्चित कर लें कि माह अक्टूबर के अंतिम दिवसों तक रायल्टी जमा हो जानी चाहिए।

आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में आबकारी निरीक्षकों के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जाऐं।  बैठक के दौरान उन्होने सभी तहसीलदारों को कडे़ निर्देश दिए कि वह अमीनवार और आरसीवार रजिस्टर बनाया जाना सुनिश्चित करें तथा सभी आरसीकी शत-प्रतिशत वसूली किया जाना सुनिश्चित करें। 

बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने तहसीलों में आरसी की वसूली संतोषजनक नही पाए जाने पर सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि शासकीय देय आरसी वसूली के लिए अमीनवार किसने कितनी वसूली की है यह साप्ताहिक रिपोर्ट उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें।

बैठक में उपजिलाधिकारी व डूडा अधिकारी डा. बूसरा बानो, उपजिलाधिकारी जसराना, उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, एआईजी स्टाम्प, अधिशासी अभियंता विद्युत, सीआरए राजेन्द्र खन्ना सहित आदि उपस्थित रहेे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -