फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर (माधव नगर) मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हनुमान रोड पर स्थित छोटे हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजन किया गया।
इसमें सर्वप्रथम महिलाओं द्वारा भक्तिमय भजन गाए गए एवं अनेकों दीपको द्वारा हनुमान जी की आरती व भोग प्रसाद का वितरण किया गया। तत्पश्चात 20 तारीख को मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। विभाग प्रचारक धर्मेंद्र, माधव नगर संघचालक सुनील, अमित शर्मा, राजीव दुबे, हिमांशु अग्रवाल मीडिया प्रभारी, जे.पी. मसाला, बालकिशन गुप्ता, राष्ट्र सेविका समिति महानगर कार्यवाहि का विभूति, सह बौद्धिक प्रमुख निशा शर्मा, क्रीड़ा भारती विभाग संयोजिका अनुपम शर्मा, समन्वय प्रमुख निधि गुप्ता, मुन्नी देवी, रामलढेती लकी, तनु अग्रवाल, अंशू अग्रवाल, अंजली अग्रवाल एवं मंदिर के महंत रामौतार शर्मा आदि मौजूद रहे।