फिरोजाबाद। चुनाव ड्यूटी कटवाने को लेकर महिलाऐं, बुजुर्ग मंच पर सीडीओ चर्चित गौड से गुहार लगाते दिखाई दिए। कुछ महिलाऐं अपने नवजात 8 से 11 माह के बच्चों को लेकर पुलिस लाइन पहुंची। उन्होंने सीडियों से कहा कि मेरा बच्चा अभी सात से आठ माह का है और दूसरा बच्चा भी दो साल का है। ऐसे में मैं ड्यूटी कैसे कर सकती हूॅ। सीडीओ ने उनसे रिजर्व पंडाल में बैठने को कहा। वहीं एक बुजुर्ग बीमारी का हवाला देते नजर आए। ऐसे कई मामले ड्यूटी कटवाने को लेकर देंखें गये।
Related News
- Advertisement -