Skip to content

फिरोजाबाद: कांच नगरी की वेबसाइट तैयार करायेगा फिरोजाबाद का उद्योग विभाग

-वेबसाइट पर अपलोड होंगे जिले के कांच उद्योग का इतिहास
-वर्तमान में तैयार हो रहे कांच आयटम का बेबसाइट पर होगा अपलोड

फिरोजाबाद। औद्योगिक दृष्टिकोण से देश-विदेश के नामी शहरों व इंडस्ट्रीज की तर्ज पर फिरोजाबाद के कांच उद्योग जगत की बेबसाइड तैयार की जायेगी। फिरोजाबाद के कांच उद्योग को बढावा देने एवं ब्रॉडिंग मजबूत कराने के लिये जिला प्रशासन की सलाह पर उद्योग विभाग ने वेबसाइट तैयार कराने का काम शुरू कर दिया है। कांच और चूड़ी उद्यमियों से सुझाव व उनके यहां बनने वाले प्रमुख आयटम का डाटा मांगा है। उम्मीद है कि नववर्ष 2023 में शहर के कांच उद्योग की वेबसाइट तैयार करा ली जायेगी।

फिरोजाबाद के परंपरागत कांच व चूड़ी उद्योग की बेबसाइट बनेगी। कांच उद्योग को बढ़ावा देने एवं ब्रॉडिंग के लिहाज से तैयार की जा रही वेबसाइट पर फिरोजाबाद की शत प्रतिशत कांच व चूड़ी इकाईयों का डाटा, उनमें तैयार होने वाले कांच, चूडी आयटम का ब्यौरा आदि भी अपलोड किया जायेगा। फिलहाल कांच व चूड़ी उद्यमियों के अलावा कांच हस्तशिल्पियों से सुझाव व अन्य जरूरी जानकारी मांगी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि आगामी नव वर्ष 2023 में शहर करीब 70 साल पुराने कांच उद्योग जगत को खुद की बेबसाइट मिल जायेगी।

अधिकारी की बात-

हर किसी देश में परंपरागत रूप से किसी ने किसी खास आयटम तैयार किये जाते हैं। उन जगहों व प्रसिद्व आयटम की विशिष्ट पहचान को वेबसाइट बनी हुई हैं। हम चहाते हैं कि फिरोजाबाद के कांच उद्योग की भी बेबसाइट बने। फिरोजाबाद के कांच उद्योग को खास पहचान दिलाने के लिये यह कोशिश की जा रही है।
पंकज निर्वाण उपायुक्त उद्योग फिरोजाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *