फिरोजाबाद। नगर में बिजली चोरी रोकने के लिए चलाई जा रही रात्रि कालीन चेकिंग में 7 घरों में बिजली चोरी पकडी गई। जिनके खिलाफ संबंधित थानें में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अधिशासी अभियंता प्रथम कालीचरण के निर्देशन में एसडीओ दशरथ सिंह के नेतृव में सब डिवीजन लेबर कॉलोनी क्षेत्र में रात्रि कालीन बिजली चेकिंग विजिलेंस, पुलिस टीम के साथ शुरू की गई। टीम के सदस्यों ने घर घर दस्तक देकर दरबाजे खुलवाएं केबिलों को चेक किया। सात घरों में बिजली की चोरी पकडी गई।
सातों लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिर्पोट दर्ज कराई गई है। चेकिंग में अवर अभियंता देबेन्द्र बघेल के अलावा विजिलेंस के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।