-तंबू और गाड़ी खड़ी करके रह रहे हैं दो परिवार के कई सदस्य
-स्थानीय लोगों में उनके अवैध रूप से रहने से फैली असुरक्षा
शिकोहाबाद। मोक्षदा गोशाला और औद्योगिक आस्थान के लिए जाने वाले रास्ते के बीच में एक 12 फीट की सीसी रोड बनाई गई थी। जिससे आम जनता ओद्योगिक आस्थान को जाने वाले रास्ते से ना जाकर नवीन बनाई गई सड़क से होकर आवागमन करें। लेकिन इस मार्ग पर विगत दो माह से घुमंतू जाति के दो परिवारों ने तंबू गाढ़ दिया और अपने वाहन खड़े करके रहने लगे हैं। जिसकी बजह से औद्योगिक आस्थान में रहने वाले परिवारों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।
मोक्षदा गोशाला के बगल से एक 12 फीट की सड़क सीसी निर्माण कराया गया था। इस सड़क को बनवाने के लिए औद्योगिक एरिया के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने पहल की थी। उनके अथक प्रयासों से यह सड़क बनाई गई। इसका उद्देश्य था कि जो लोग औद्योगिक एरिया को जाने वाली सड़क से आवागमन करते हैं, वह औद्योगिक क्षेत्र से बाहर के लिए उक्त सड़क का प्रयोग करें। लेकिन विगत दो माह से इस सड़क पर घुमंतू लोगों ने यहां अपना डेरा डाल लिया है। इन लोगों ने तंबू तान दिए और अपने चार पहिया और दोपहिया वाहनों को खड़ा कर लिया है। इन दो परिवारों में लगभग एक दर्जन के सदस्य हैं। यह लोग यहां दिन रात रहते हैं।
इनकी उपस्थित से औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों और उद्योगिक आस्थान में प्रतिष्ठान वालों को असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। उनका कहना है कि अगर कोई घटना हो जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। आस्थान के लोगों का कहना है कि इन लोगों द्वारा सड़क पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जबकि इसके पास ही औद्योगिक आस्थान का कार्यालय है। सीओ का कार्यालय है और बिजली विभाग के एसडीओ का भी कार्यालय है। इसके बाबजूद इन्हें इस मार्ग से हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। लोगों का कहना है कि इन लोगों की कोई पहचान नहीं है। यह कहां से आए हैं और इनका इस तरह रुकने का क्या मकसद है। जबकि इनके पास वाहन भी हैं। पुलिस प्रशासन को भी इनका बेरीफिकेशन करना चाहिए।