फिरोजाबाद नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों से भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत कश्यप बगीची राम नगर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का निशुल्क वितरण किया गया। साथ ही विधवा, बृद्ध, दिव्यांग पेंशन, राशनकार्ड, आय प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड आदि हेतु शिविर लगाकर उनकी समस्या का समाधान किया गया। शिविर में 155 दिव्यांगजनों एवं 135 बायोश्री योजना में वृद्धजनों का परीक्षण, 41 आय प्रमाण पत्र, 70 बर्ष से अधिक आयु के 16 आयुष्मान कार्ड, 33 विधवा पेंशन आवेदन, 28 बृद्ध पेंसन, 38 राशनकार्ड बनाने का कार्य किया गया।

शिविर में दिव्यांग कल्याण अधिकारी केएम सिंह, लेखपाल उमेश राठौर, पार्षद ओमवती झा, डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी, सुनील शर्मा, सत्यवीर गुप्ता, सीएमओ कार्यालय से डॉक्टर आकाश गौतम, डॉ दुर्गप्रताप सिंह, डॉ अलका अग्रवाल, डॉ ग्रीश शर्मा, डॉ राकेश यादवेन्द्र, जिला कार्यक्रम सहायक अम्बिका पांडेय, समाज कल्याण अधिकारी सूर्यकुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।