शिकोहाबाद: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने किया जागरूक

-नुक्कड़ नाटक एवं रैली निकाल कर लोगों को स्वास्थ्य प्रति किया प्रेरित
शिकोहाबाद। जेएस विश्वविद्यालय में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइन्सेज के नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान नुक्कड़ नाटक और रैली निकाल कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अरॉव अंतर्गत नगला महरम में जन जागरूकता अभियान चलाया। यहां छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक एवं रैली निकाल कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। रैली को विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग के वरिष्ठ शिक्षकों ने संबोधित करते हुए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली के माध्यम से ग्रामीण वासियों को नारे लगाकर तथा स्वास्थ्य शिक्षा देकर जागरूक किया गया। जिसके तहत ग्राम वासियों को सामान्य रोगों जैसे कि मलेरिया, डेंगू, दस्त, उल्टी और बुखार इत्यादि बीमारियों एवं उनसे बचने के उपायों पर जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने का काम किया।
कार्यक्रम के तहत विभिन्न बीमारी के दुष्प्रभावों से वचने के उपाय बताये। कहा कि ये बीमारियाँ किस तरह मानव जीवन को प्रभावित करती है। इसके उपरांत ग्राम वासियों को मुफ्त में बुखार, उलटी, दस्त इत्यादि के लिए दवाएं वितरित की गई। कार्यक्रम में नर्सिंग के बीएससी नर्सिंग के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम नर्सिंग विभाग के पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नर्सिंग विभाग के शिक्षकों ने विभिन्न बीमारियों के लक्षण तथा बचाव के सामान्य उपायों के बारे में विस्तार से बताया। संचालन पंचम सेमेस्टर के छात्र.छात्राओं के द्वारा किया गया।