-अधिवक्ताओं की समस्या का प्राथमिकता से होगा निस्तारण
फिरोजाबाद। इनकम टैक्स ट्रेड टैक्स बार एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह में वर्ष 2025 के लिए चुने गए नए पदाधिकारियों को अतिथियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई।
फिरोजाबाद क्लब में बुधवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त सेंट्रल एक्साइज एसके माहौर, एडिशनल कमिश्नर अपील राकेश वर्मा, ज्वाइंट कमिश्नर कार्यपालक मैनपुरी रोली निगम, यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि ज्वाइंट कमिश्नर कॉरपोरेट धर्मेंद्र बहादुर, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुलश्रेष्ठ, अशोक बाबू अग्रवाल, प्रदीप पाराशर, जोनल चेयरमैन अशोक गुप्ता ने पंकज कुमार गुप्ता को अध्यक्ष, आफताब अहमद को महासचिव, गौरव बंसल को कोषाध्यक्ष, कुलदीप मित्तल को डायरेक्टर, विजय प्रकाश शर्मा, विजय कुमार जैन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कृष्णलाल गुप्ता को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहित गुप्ता को ऑडिटर, कुलदीप गुप्ता सोशल सेक्रेटरी, योगेंद्र सिंह ज्वाइंट सेक्रेटरी, प्रिंस बंसल पीआरओ, प्रोग्राम संयोजक निखिल बंसल, राहुल श्रोतिय, आयकर स्टडी सर्किल चेयरमैन अभय अग्रवाल, जीएसटी स्टडी सर्किल चेयरमैन रूपेंद्र सिंह, कन्वेनर आयकर स्टडी सर्किल देवेश सक्सेना, कन्वेनर जीएसटी स्टडी सर्किल वरुण मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य अंकुर मित्तल, नितिन जैन, मोहसिन खान को शपथ ग्रहण कराई गई।
निखिल मित्तल, वरुण गुप्ता, शलभ गर्ग, सोनाली गुप्ता को नया सदस्य के रूप में शामिल किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराया जाएगा। इस अवसर पर हरजीत अरोड़ा, आयकर विभाग, सेंट्रल जीएसटी, राज्य कर विभाग के अधिकारी असित कुमार सिंह, भावना तिवारी, लोकेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार गुप्ता, कमल गुप्ता, महाराणा सम्राट गुप्ता, भीमराज अरोरा, विपुल बंसल, संजय जैन, संजीव वर्मा, अंशुल वर्मा, राहुल जैन, रजत मोदी, अंकुर अग्रवाल, सचिन आदि मौजूद रहे।