-फर्जी और कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप
शिकोहाबाद। नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक ने सास-बहू के विरुद्ध सरकारी जमीन पर फर्जी एवं कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उसका असली में प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में सास-बहू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें कहा गया है कि ग्राम रहचटी तहसील शिकोहाबाद के गाटा संख्या 92 रकवा 0.109 हैक्टेयर श्रेणी 6(4) ऊसर भूमि है। जिस पर एएस होटल निकट राष्ट्रीय विद्यालय सर्विस रोड पर स्थित है। जिस जमीन पर होटल है, उस जमीन को सरकारी बताया गया है।
जिस पर रश्मि सिकैरा निवासी अतुल बिहार कॉलोनी एटा चैराहा, मीना कुमारी निवासी मुहल्ला कटरा मीरा शिकोहाबाद द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर यह जानते हुए कि यह फर्जी व कूटरचित है, उनका असली के रूप में प्रयोग किया गया है। इस मामले की जिलाधिकारी ने तहसीलदार से पूरी जांच कराई। तहसीलदार की जांच आख्या के आधार पर जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह को मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिये।
डीएम के निर्देश पर ईओ ने राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेजा। राजस्व निरीक्षक ने पुलिस को रश्मि सिकेरा निवासी अतुल बिहार कॉलोनी, मीना कुमारी निवासी कटरा मीरा के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथिमकी दर्ज कराने के लिए प्राथर्ना दिया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर रश्मि और मीना कुमारी के विरुद्ध धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।