टूंडला। नगर में ज्यादातर जगह-जगह संचालित होटलों में नियमों को ताक पर रखकर बिना आधार कार्ड के खुलेआम नाबालिग स्कूली छात्र-छात्राओं को रूम उपलब्ध कराये जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाने से चंद कदम की दूरी पर स्टेशन रोड स्थित गौरी रेस्टोरेंट पर देखने को मिला। जहां एक मां ने नाबालिग छात्रा लड़की को रेस्टोरेंट में फिरोजाबाद के नाबालिग लडके के साथ पकड़ा। मां द्वारा होटल पर हंगामा करने पर होटल के कमरों से दो तीन जोड़े अन्य नाबालिग भी निकलते हुए देखे गए।
गुरुवार दोपहर को एक नाबालिग लड़की फिरोजाबाद निवासी नाबालिग लड़के के साथ गौरी रेस्टोरेंट पर पहुंचे। जिसकी सूचना किसी परिचित ने लड़की की मां को दी। लड़की की मां गौरी रेस्टोरेंट पर पहुंची और लड़की को होटल से बरामद कर खूब हंगामा किया। हंगामा होने पर होटल से अन्य नाबालिग जोड़े बाहर निकल भागते हुए दिखे।
लड़की की मां ने बताया कि उसकी नाबालिग लड़की हाईस्कूल की छात्रा है घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। उस लड़की के होटल पर लड़के के साथ आने की सूचना मिलने पर वह होटल आई। जहां उसकी लड़की यहां मिली। वहीं नाबालिग लडके ने बताया कि बिना आधार कार्ड के उन्हे रूम उपलब्ध कराया गया था। वहीं हंगामा होने पर रेस्टोरेंट के बाहर काफी भीड़ लगी रही। जिसको लेकर नगर में काफी चर्चाएं हो रही है।
कुछ प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया कि नगर में जगह-जगह खुले इन होटलों में नाबालिगों को पैसा लेकर बिना आईडी के रूम उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिससे युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर जा रही है। मामले को लेकर थाना प्रभारी अंजिश कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। अगर कोई सूचना उनको मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी।