फिरोजाबाद: दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय मनोव्याधिकीय परिप्रेक्ष्य रहा। छात्राओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत चल रहे पाठ्यक्रम में से मानसिक रोग जैसे मनोविदलता, फोबिया, मनोग्रस्तता बाध्यता विकार, उत्साह विषाद विकृति, मनोविकार, चिंता विकार, आघात विकार के साथ उनके लक्षण एवं निदान के बारे में विस्तार से अपने-अपने शोध पत्रों में वाचन किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने सभी छात्राओं की शोधपरक प्रस्तुति को सराहा और सर्वोत्तम श्रेणी के शोध पत्रों को लिखने से संबंधित सुझाव देकर छात्राओं के ज्ञान में श्री वृद्धि की। छात्रा अनुराधा, अपर्णा, इल्मा, हम्ना, अर्शी, रिया, प्रिया, ज्योति, संध्या, मुस्कान एवं दीक्षा सहित मनोविज्ञान की समस्त छात्राएं व स्नातकोत्तर वर्ग की समस्त छात्राएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन मनोविज्ञान विभाग की प्रवक्ता डॉ निधि गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर निशा अग्रवाल, प्रोफेसर रंजना राजपूत, डॉक्टर शालिनी सिंह एवं लेब सहायक इंद्रपाल सिंह उपस्थित रहे।
वहीं दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद’ विषय पर विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में एक जिला एक उत्पाद योजना से देश को होने वाले लाभ के
विषय में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर प्रीति अग्रवाल एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अर्चना अग्रवाल ने छात्राओं की प्रशंसा की।