फिरोजाबाद: नेत्र चिकित्सा शिविर में 25 मरीजों के हुए ऑपरेशन

फिरोजाबाद। नगर में माथुर वैश्य इंटरनेशनल क्लब मेन शाखा के सहयोग से रविवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दीपदृष्टि लेजर विजन सेंटर में डा. दीप्ती जैन, उनकी टीम ने 100 से अधिक मरीजों को का निशुल्क परीक्षण किया, उन्हे दवा वितरित की। 35 गरीब मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. दीप्ती जैन ने बताया कि समय-समय पर शिविर का आयोजन किया जाता है। शिविर में रेटिना, मोतियाबिंद, आंखों का धुंधलापन जैसी समस्याओं के मरीजों का परीक्षण कर उन्हे पर्रामश दिया गया। हरिओम गुप्ता ने 25 गरीब मरीजों के निशुल्क ऑपरेशन भी कराए गए है।
इस अवसर पर क्लब के रीता अलंकार, मनीष अलंकार, शंकर गुप्ता, प्रदीप केला देवी, निशा गुप्ता, ममता गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।